रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन स्वच्छता अभियान का ग्रामीण क्षेत्र में बुरा हाल है। गाँवों में नियुक्त सफाईकर्मी गायब हैं। गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, मच्छरों के डंक से लोग बीमार होने लगे हैं, ब्लॉक निघासन अंतर्गत लगभग सभी गांवों में गन्दगी का अंबार देखा जा सकता है नतीजा यह है कि गंदगी के चलते गांवों में मच्छरों का प्रकोप भी फैलता जा रहा है।
आज का राशिफल(09/07/2025):- जाने आज आपकी राशिफल में क्या है खास?
ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। गाँवों में नियुक्त सफाईकर्मी मनमानी पर उतारू है। आलम यह है कि सफाईकर्मी महीनों पंचायत में ही नहीं पहुंचते तो कई ऐसी पंचायत है जहां सफाईकर्मी तैनात ही नहीं है।
ब्लॉक निघासन की ग्राम पंचायत बरोठा, लालपुर, हरसिहपुर, अदलाबाद, मुड़ाबुजुर्ग, कटाहिया, बिनौरा, मिर्जागंज, खैरानी के साथ दर्जनों ग्राम पंचायत की हालात यह है कि यहां नियुक्त सफाईकर्मी एक तरफ घर बैठे सरकारी रुपयों से मौज मार रहे है तो वहीं दूसरी तरफ सफाई न होने से गांवों में भीषण गंदगी के चलते मलेरिया व डेंगू जैसी घातक बीमारियों का प्रकोप फैल रहा है।
ग्राम पंचायत लालपुर निवासी होरीलाल का कहना है कि गांव में एक साल से सफाईकर्मी देखा ही नहीं गया है, गाँव में गंदगी फैली रहती है, गाँव के लोग खुद ही अपने घरों के सामने सफाई करते हैं।
यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को सड़क हादसे में आई चोट, एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज वायरल।।
बरोठा निवासी यूसुफ का कहना है कि यहां भी सफाई का आलम बहुत खराब है, सफाईकर्मी अपने कार्यों को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नहीं है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। नालियां गंदगी से लबालब भरी पड़ी है मजबूरन ग्रामीणों को ही गंदगी साफ करनी पड़ती है।
जमीन विवाद में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बरसात के बीच टूटा ग्रामीणों का आशियाना।।
बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी आखिर पंचायतों में सफाई क्यों नहीं कर रहे है इसके कारणों का पता लगाकर जो भी सफाईकर्मी अपने कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं होगा उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व में भी ग्रामीणों की शिकायत पर कई सफाईकर्मियों का वेतन रोका गया था।









