निघासन, खीरी। थाना तिकुनिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरसोला कला में भूमि विवाद के मामले में न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कई कच्चे मकानों को गिरा दिया। यह कार्रवाई एसडीएम राजीव निगम, तहसील न्यायाधीश दिव्यांश सैनी के निर्देशन में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
वादी मोहर्रम अली ने अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता अब्दुल करीम की जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है। अदालत ने वादी के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस बल गांव पहुंचा और कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान कई ग्रामीणों के घरों के छप्पर और दीवारें ढहा दी गईं।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला। भारी बारिश के बीच घर उजड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मियां ने बताया कि विवादित भूमि 90 डिसमिल है, जबकि कब्जा लगभग छह बीघे पर है। इस दौरान सगीर अहमद, इब्राहिम कुरैशी, शब्बीर, मुख्तार, मुस्ताक, मुमताज, इश्तियाक सहित कई ग्रामीणों के मकानों पर कार्रवाई की गई।
नर्सिंग छात्रा के साथ यूपी 112 के होमगार्ड ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार।।









