लखीमपुर खीरी। जिले के कई विकासखंडों में इन दिनों खाद की भारी कमी देखी जा रही है। जैसे-जैसे खरीफ सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे किसानों की खाद की जरूरत भी बढ़ रही है, लेकिन सरकारी वितरण केंद्रों पर मांग के अनुपात में वृद्धि नहीं हो पा रही है। जिसके चलते सैकड़ों किसान हर रोज सुबह से शाम तक बड़ी लाइन में खड़े होते हैं, फिर भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
लखीमपुर खीरी ट्रांसफर: प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित चार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर।
जिले में यूरिया खाद को लेकर इन दिनों हायतौबा मची है। इफको के सबसे बड़े मंडी सेंटर पर भी यूरिया समेत सभी खादें नदारद है। यूरिया के साथ डीएपी और एनपीके भी नहीं मिल रही। इन दिनों धान की बोआई और गन्ने में यूरिया खाद की बड़ी जरूरत है। जिस वजह से किसानों को काला बाजारी में खाद लेनी पड़ रही है क्योंकि बाजार में खाद की बड़ी कमी। किसानों के माथे पर चिंता की सिमटन देखकर साफ पता चल रहा है कि व्यवस्थाए फेल हो रहीं है। सरकार और अफसर कह रहे है कि खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन हकीकत इसके उलट है।
VIVO का यह फोन बना ग्राहकों की पहली पसंद, धांसू कैमरा व शानदार लुक के साथ मार्केट में लांच।।









