लखनऊ। रविवार को योगी सरकार ने पांच वरिष्ठ IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव से ये माना जा रहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी।
दरअसल योगी सरकार ने तबादलों के क्रम में तेजतर्रार एवं अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ IPS सुजीत पाण्डेय को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया है। सुजीत पाण्डेय की गिनती ईमानदार व तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है।
इस योजना के अंतर्गत अब मोदी सरकार देगी हर माह पेंशन, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।।
एस.बी शिरड़कर को पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड बनाया गया है। IPS रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक, संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है। IPS आशीष तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बनाया गया है। IPS आर.के स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।
OnePlus का नया मॉडल लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री।।









