लखनऊ। कुंदरकी से लखनऊ जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तड़के सीतापुर नगर सीमा में रोक लिया। 22 से अधिक कार्यकर्ता सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे थे। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। चार वाहनों को सीज कर दिया है। दो वाहनों का चालान किया गया है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी पर लहरपुर विधायक अनिल वर्मा भी मौके पर पहुंचे जब थाना प्रभारी से बात नहीं बनी तो उन्होंने एसपी को फोन लगा दिया।
इस दौरान सपा विधायक अनिल वर्मा का एसपी से बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वो फोन पर बात करते हुए ये कह रहे है की इतने बड़े गुंडे है सपा के कार्यकर्ता की इंस्पेक्टर उनसे मिलने भी नही दे रहा है। उन्होंने ये भी कहा की एसपी साहब सरकार से आपको 100 नंबर मिल गए और अगर 100 नंबर से ज्यादा बढ़वाना है तो लाठी चलवा दो तो नंबर और बढ़ जायेंगे। जब विधायक अनिल वर्मा एसपी से बात कर रहे थे उनके बातचीत का वहां पर खड़े किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी सुशील कुमार गोंड सहित इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर।