---Advertisement---

वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी सुशील कुमार गोंड सहित इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार को 06 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। जिनमें दो अपर जिलाधिकारी व चार उपजिलाधिकारी सामिल है। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी सुशील कुमार गोंड को जनपद उन्नाव का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। सुशील कुमार की गिनती तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों में की जाती है। इससे पूर्व में ये गोरखपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी थे। सुशील कुमार जनपद लखीमपुर खीरी सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के जी.एम भी रह चुके है। यहां तैनाती के दौरान इन्होने किसानों के हितों को देखते हुए इन्होंने मिल को नई गति प्रदान की थी जिसके चलते वहां के किसान आज भी सुशील कुमार गोंड को याद करते है।

इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला:-

  1. राकेश सिंह अपर जिला अधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ अपर जिला अधिकारी बाराबंकी
  2. सुशील कुमार गोंड मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बने अपर जिलाधिकारी उन्नाव
  3. राजेश कुमार वर्मा एसडीएम इटावा बने एसडीएम जालौन
  4. प्रमोद कुमार झा एसडीएम चित्रकूट बने एसडीएम झाँसी
  5. राम अवतार एसडीएम औरया बने एसडीएम रायबरेली
  6. देश दीपक सिंह एसडीएम बरेली बने एसडीएम बुलन्दशहर

दस हजार की घूस लेती महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV