रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी)। झंडी गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ कुक्कू की छोटी बेटी गरिमा सिंह पीएसआईटी की चतुर्थ वर्ष की छात्रा है व कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रही है। गरिमा के घर में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब उन्हें पता चला की गरिमा को गूगल ने 15 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर इंटर्नशिप दी है। गरिमा इन दिनों एमएक्यू कंपनी में कार्य कर रही है मगर गूगल की इंटर्नशिप मिलने से काफी उत्साहित है। पीएसआइटी संस्थान के समूह निदेशक डॉ मनमोहन शुक्ला ने गरिमा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्थान के चेयरमैन प्राणवीर सिंह ने भी गरिमा को बधाई दी है। छात्रा के पिता मनोज सिंह ने बताया की गरिमा की शिक्षा लखनऊ से ही हुई है व उनका सपना था की बड़ी होकर इंजीनियर बने। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
पीएसआईटी की छात्रा को गूगल ने दिया इंटर्नशिप, मिला 15 लाख सालाना का पैकेज।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: