---Advertisement---

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नकबजनी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस व थाना नीमगांव पुलिस एवं एसओजी खीरी की संयुक्त टीम द्वारा अन्तरजनपदीय लूट, नकबजनी की घटना कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्तों को दौरान पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा- कारतूस, लूट का सामान, नकद रुपये व मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो की एसपी गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) नेपाल सिंह के निर्देशन में थाना मितौली व थाना नीमगांव एवं एसओजी खीरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मध्यरात्रि में थाना मितौली पर मुखबिर ने सूचना पर थाना मितौली पुलिस एवं थाना नीमगांव पुलिस एवं एसओजी खीरी की संयुक्त टीम द्वारा भीकमपुर नहर पर चैकिंग कर रही थी जिस दौरान चोरी, लूट, नकबजनी की घटना मे संलिप्त 03 नफर अभियुक्त इरशाद उर्फ मन्ना, वसीउल्ला व संजय उर्फ पप्पू अजान की तरफ से भीकमपुर नहर की तरफ आ रहे थे। पुलिस को चैकिंग करता देखकर अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल रोक कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को चारो ओर घेर लिया गया अपने आप को घिरता देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चलायी गई,जो अभियुक्त इराशाद उर्फ मन्ना के दाहिने पैर में लग गई। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त इरशाद उर्फ मन्ना को उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया है। अभियुक्त वसीउल्ला निवासीगण ग्राम वुड़वार थाना गोला जनपद खीरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय उर्फ पप्पू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस, एवं 01 कुण्डल, 01 कान का झाला, 02 पायल, 01 पीली धातू की माला, 04 बिछिया सफेद धातू, कुल 8,000 रुपये व 01 मोटरसाइकिल बरामद किए गये है।

जब मुकेश खन्ना ने स्वयं लिया शक्तिमान का इंटरव्यू तो लोग देख हुए हैरान, आखिर ऐसा कैसे संभव?

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV