शक्तिमान सीरियल। क्या हमें अपने बचपन के वो दिन याद है जब हम खिताबों के साथ टीवी सीरियल की दुनिया में मस्त रहते थे क्योंकि तब मोबाइल नही थे। उस दौर की बात करें तो टीवी पर अनेकों ऐसे सीरियल आते थे जिन्हे लोग खासा पसंद करते थे मगर बात करें बच्चों के पसंदीदा सीरियल की तो उस वक्त पहला सुपर हीरो बनकर लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाला शक्तिमान सीरियल बहुत पसंद किया जाता था। इस सीरियल में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था।
जिसे लोगों ने खासा पसंद किया उस दौर में शक्तिमान सीरियल के लिए लोग पहले से ही अपनी आंखे टीवी के सामने गड़ाए बैठे रहते थे। शक्तिमान सीरियल में किलविस की अंधेरे की दुनिया से अकेला शक्तिमान ही लड़ता था मगर धीरे धीरे समय के साथ साथ शक्तिमान सीरियल भी किन्ही कारणों से बंद हो गया। लोगों को उम्मीद थी कि एक बार और शक्तिमान सीरियल रिलीज होगा मगर वो महज इंतजार ही रहा। बात करें मुकेश खन्ना की तो वो इन दिनों “Bheeshm international” अपना यूट्यूब चैनल चला रहे है जिसमे 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इस चैनल में वो शक्तिमान से जुड़े सभी किरदारों से रूबरू कराते है मगर दर्शक तब चौक गए जब मुकेश खन्ना ने स्वयं शक्तिमान से लोगों को रूबरू कराया। हालाकि आज के इस दौर में सब कुछ संभव है मगर बढ़ती टेक्नोलोजी की बदौलत एडिटिंग का इस्तेमाल कर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान से लोगों को रूबरू कराया। जिसे देखने के काफी अलग लग रहा है और लोगों ने इस वीडियो को देख अपनी तरह तरह की क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त की है।