---Advertisement---

शादी करने की जिद्द पर अड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची, घंटो चला ड्रामा मामला पहुंचा पुलिस के पास।

---Advertisement---

यूपी, पूरनपुर। घुंघचाई क्षेत्र की रहने वाली युवती का नगर के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक नगर में बाल कटिंग का काम करता है। मंगलवार को युवती अपने प्रेमी के घर आ धमकी।
इसके बाद वह उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। युवक के मना करने पर मामला कोतवाली पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर कोतवाली के हवालात में बंद कर दिया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद युवती के परिजन भी पहुंच गए। परिवार के लोगों ने दो दिन पहले युवती के गायब होकर पंजाब जाने की बात कही। मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
काफी देर तक कोतवाली में बातचीत होने के बाद युवक को छोड़ दिया गया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया प्रेम प्रसंग के चलते युवती आ गई थी। इस मामले में परिवार के लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV