---Advertisement---

ढखेरवा खालसा के सरयू घाट पर लकड़ी लदी साइकिल का बैलेंस बिगड़ने से नाले में गिरकर अधेड़ की मौत।

---Advertisement---

निघासन (लखीमपुर खीरी)। थाना पढ़ुआ क्षेत्र के गांव ढखेरवा खालसा पर पड़ने वाले सरयू घाट पर झंडी गांव निवासी नाजिम अली(55) की डूबने से मौत हो गई।
रविवार की दोपहर बथुआ गांव से नाजिम अली दैनिक मजदूरी करके अपनी साइकिल पर लकड़ियों का बोझ लादे हुए अपने घर झंडी वापस जा रहे थे। ढखेरवा खालसा के सरयू घाट पर नाजिम अली की साइकिल का बैलेंस बिगड़ गया जिससे साइकिल सहित वो सरयू नाले में गिर गए। जानकारी पर आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें नाले से बाहर निकाला मगर तब तक नाजिम की मौत हो चुकी थी। परिवारजनों के अनुसार नाजिम अली बथुआ गांव के एक घर में रंगाई पुताई का कार्य लगभग एक सप्ताह से कर रहे थे और वहीं रुकते थे। रविवार को अपना काम खत्म कर रास्ते में घर के लिए लकड़ियों की व्यवस्था करते हुए वापस अपने घर जा रहे थे।
इसी सरयू घाट पर बीते सावन माह में दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हुई थी। बीते समय में इस सरयू घाट पर दर्जनों मौतें हो चुकी है, प्रशासन को इस ढखेरवा खालसा सरयू घाट पर बचाव के इंतजाम करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अनहोनी न हो।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV