रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- विधायक थप्पड़ कांड में भाजपा पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिवक्ता अवधेश सिंह, भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
दरअसल पूरा मामला यह है की अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को निर्वतमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति एवं लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ बरसा दिए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और विधायक के समर्थक शहर के विलोबी हाल के मैदान में एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था।
जिसके बाद पार्टी ने अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को नोटिस के माध्यम से दो दिन का समय देकर स्पष्टीकरण मांगा था। नोटिस का जवाब संतोष जनक न मिलने पर इस घटना को अभद्र बताते हुए पार्टी ने सोमवार को अधिवक्ता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को निष्कासित कर दिया है।