अजब गजब: आपने प्यार के कई किस्से सुने होने जिसमे आशिक अपनी प्रेमिका के खातिर सारी हदें पार कर देता है मगर क्या आपने कभी ये सुना या देखा है की प्यार में पागल आशिक बुर्का पहन कर महिला भी बनने को तैयार हो जाता है।
जी हां एक ऐसा मामला यूपी के जनपद मुरादाबाद से सामने आया है जहां चांद भूरा नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर निकल लेता है। प्रेमिका से मिल पाता की उससे पहले लोगों को उसकी चाल पर शक हो गया फिर क्या था लोगों ने पूछताछ शुरू की और चेहरे पर लगे नकाब को हटाने के लिए कहा तब मामला सामने आया। नकाबपोश युवक के पास गैस लाइटर पिस्टल भी बरामद हुई। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।