फार्मेसी कालेजों में इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में विलम्ब की उम्मीद।

---Advertisement---

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ से सम्बद्ध सभी फार्मेसी कालेजों में मान्यता संबंधित प्रक्रिया को PCI फार्मेसी कौंसिल ऑफ इण्डिया 30 नवम्बर 2024 तक पूरा कराने की सूचना उ0प्र0 सरकार व विभाग को भेजी है। PCI की कार्यवाही के उपरान्त प्राविधिक शिक्षा परिषद सभी फार्मेसी कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। ऐसे में कालेजों के 2024 और 25 सत्र की पढ़ाई प्रक्रिया के शुरू होने में विलम्ब साफ दिखाई दे रहा है।
फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के रजिस्ट्रार अनिल मित्तल की तरफ से प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 सरकार और फार्मेसी संस्थाओं को लिखे गए पत्र में कहा है की सुप्रीमकोर्ट के जजमेंट के अनुसार मान्यता संबंधित सभी प्रक्रियाओं को 30 अक्टूबर 024 तक निपटाने के निर्देश हैं , ऐसे में उप्र के फार्मेसी कालेजों को एनओसी जारी करने की प्रक्रिया 30 नवम्बर 024 से पहले संभव नहीं है।
इस बार छात्रों के प्रवेश में विलम्ब के चलते कालेजों का प्रबंध तंत्र एक तरफ आर्थिक रूप से परेशान है तो दूसरी तरफ अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई में हो रहे बिलंब को लेकर चिंतित हैं। जानकार सूत्रों से स्पष्ट है की जनवरी 2025 से पहले फार्मेसी कालेजों में सत्र 2024-25 की पढ़ाई शुरू होने की संभावना कम देखी जा रही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment