ग्रामीण महिला ने एसडीएम के बाल पकड़कर खींचा और होती रही जंग, बीचबराव करती रही पुलिस! वीडियो हुआ वायरल

---Advertisement---

राजस्थान। कुछ दिन पूर्व यूपी के फिरोजाबाद में जमीनी विवाद का निस्तारण करने गए तहसीलदार को एक बुजुर्ग ने थप्पड़ जड़ दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी तरह इन दिनों भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो राजस्थान के टोडाभीम का बताया जा रहा है। यह घटना उस वक्त घटित हुई जब एसडीएम साहिबा एक किसान की खातेदारी भूमि में बने मकान को तोड़ने के लिए गई थी। तभी अक्रोशित एक ग्रामीण महिला एसडीएम से उलझ गई फिर क्या एसडीएम साहिबा भी अपना आपा खो बैठी और दोनो के बीच जंग छिड़ गई। यह जंग काफी देर तक चली यहां तक महिला ने एसडीएम के बाद पकड़कर खींच लिए और वहां पर मौजूद पुलिस दोनो को आपस में छुड़ाती रही।

हाइवे पर पुलिस व पब्लिक की मौजूदगी में अचानक खड़ा हो गया मुर्दा, बाद में पूरा माजरा जान सब हैरान! देखें वीडियो

मामले को गंभीरता से लेते हुए गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने पुलिस जाब्ते की लापरवाही मानते हुए टोडाभीम थानाधिकारी दिलीप वर्मा को लाइन हाजिर करते हुए 17 सीसीए का नोटिस जारी किया है। साथ ही ड्यूटी ऑफिसर बने सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसडीएम के साथ मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते को भी 17 सीसीए का नोटिस थमाया गया है। एसपी ने बताया कि अतिक्रमण को आज ही हटाया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

चुनाव नामांकन के दौरान दबंग महिला विधायक ने पुलिस के सामने अधिकारी से छीना पर्चा, वीडियो हुआ वायरल।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment