रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। वो कहते है की हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियां से होती है। कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी थी एक ऐसे अधिकारी की कहानी जो हर जरूरतमंद की मुसीबत में मदद के लिए तैयार खड़ा रहता है। जी हां हम बात कर रहे है जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में तैनात पीसीएस अधिकारी एसडीएम राजीव निगम की जो अपनी नेक कार्यशैली के दम पर क्षेत्रवासियों के दिलों पर राज कर रहे है।
इन दिनों तहसील निघासन क्षेत्र में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है जिससे सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है। सोमवार को बाढ़ का जायजा लेने व जरूरतमंदों को मदद मुहैया कराने के लिए एसडीएम राजीव निगम जब तहसील क्षेत्र के गांव लालबोझी पहुंचे तो उन्होंने देखा की एक गर्भवती महिला जो असहनीय दर्द से कराह रही थी उसके परिवारजन उसे नाव पर सवार होकर लिए जा रहे थे।
एसडीएम ने तुरंत महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में बिठाया और उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम का वहां पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही निघासन क्षेत्र के लोग एसडीएम राजीव निगम के कार्य की जमकर सराहना कर रहे है।