लखीमपुर खीरी। जिले के युवा पत्रकारों के संगठन खीरी मीडिया क्लब की बैठक में जन सरोकार की पत्रकारिता के लिए संकल्प लिया गया। ‘चलो गांव की ओर’ अभियान के तहत मितौली तहसील के गुलौला गांव में संगठन के लोग जुटे। अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि पत्रकार हीन भावना छोड़ें और सकारात्मक पत्रकारिता करें। समाज के लिए मिसाल बनने वाली खबरों पर काम हो। पुरानी पद्धति छोड़कर नए ढंग की पत्रकारिता पर फोकस रखें। संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत पांडे ने कहा कि डिजिटिल के इस युग में पत्रकारों के सामने कई चैलेंज हैं। सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाते हुए नए विषयों जैसे वन, पर्यावरण पर भी खबरें लिखी जाएं। कार्यक्रम के दौरान संगठन के नए सदस्यों सुरजीत चानी, इलियास चिश्ती, गोपाल गिरि, शरद मिश्र, सर्वेश गुप्ता, विनीत गुप्ता, धीरज तिवारी, डॉ. उमेश तिवारी, सर्वेश शुक्ला का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारिक खान, संयुक्त मंत्री अब्दुल सलीम खान, संयुक्त मंत्री सर्वेश कटियार धर्मेंद्र राजपूत, शिवम राठौर ने भी संबोधित किया। इस दौरान शायर व पत्रकार इलियास चिश्ती ने शायरी से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान पवन तिवारी, जिला मंत्री सैयद फैजल, संगठन मंत्री रितेश भसीन मन्नी, अनिल वर्मा, मो. साजिद, शादाब रजा, राजन गुप्ता, अफजल सिद्दीकी, देवेश पांडे, प्रभाकर शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय मिश्रा, आनन्द तिवारी , विवेक सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में कोषाध्यक्ष मयंक त्रिवेदी के संयोजन में आयोजित सहभोज कार्यक्रम में सभी ने शुद्ध व देशी भोजन का आनंद उठाया।
खीरी मीडिया क्लब की बैठक में बनी यह रणनीति, नई पत्रकारिता को लेकर इन बिंदुओं पर हुई चर्चा।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: