आतंक का पर्याय बना बाघ, एक महीने में चार लोगों की हुई मौत व कई घायल! देखें पूरा वीडियो

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। जिले में इन दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर बाहर निकले बाघ और तेंदुओं ने जंगल के आसपास के दर्जनों गांवों में गन्ने के खेतों में शरण लेकर अपना आतंक मचा रखा है, जिससे अगस्त महीने के अंदर ही बाघ के हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं।

बीती 27 अगस्त को हैदराबाद थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के रहने वाले करीब 45 वर्षीय अमरीश कुमार गन्ना बांधने के लिए खेत गया था, तभी वहां घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीट ले गया। जिसके बाद उनका क्षत विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। अमरीश की मौत से गांव में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक अमन गिरी, डीएफओ संजय कुमार बिश्वाल व सीओ ने लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया। वहीं वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना भी गांव पहुंचे और उन्होंने बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए, साथ ही जंगल की फेंसिंग करने की भी बात कही है। डीएफओ दक्षिण खीरी संजय कुमार बिश्वाल ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं, साथ ही चार कैमरे से भी बाघ की निगरानी की जा रही है, वहीं ग्रामीणों से शाम के वक्त में खेतों में अकेले न जाने की अपील की गई है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment