---Advertisement---

अजब गजब:- बंदूक की गोली से निशाने साधते हुए इस शख्स ने गोली से काट दिया केक, वीडियो हुआ वायरल।

---Advertisement---

वायरल वीडियो: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और हर इंसान इंटरनेट की दुनिया में मस्त रहता है। खुद को दुनिया की नजरों में लाने के लिए लोग पता नही क्या से क्या कर जाते है। यहां तक लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते है ताकि उन्हें अच्छे लाइक मिले और उनका वीडियो वायरल हो।

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स बंदूक की गोली से केक काटते हुए वीडियो बना रहा है। पहले तो शख्स बंदूक को वीडियो में दिखाता उसके बाद गोली लोड करके चारपाई पर रखे केक की तरफ निशाना साधता है। कुछ देर निशाने साधने के बाद वो केक के और नजदीक जाता है और गोली चला देता है। गोली सीधे केक में लगती है जिससे केक का परखच्चे उड़ जाते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी के गाजियाबाद का बताया जा रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV