---Advertisement---

घाघी नाले का बंधा कटा, फिर बाढ़ ने दिखाया रौद्र रूप, अलर्ट मोड़ पर तहसील प्रशासन।

---Advertisement---

निघासन खीरी। बाढ़ की तबाही से परेशान बाढ़ प्रभावित लोगों का जीवन इन दिनों त्रस्त नजर आ रहा है। अब तो घरों के अंदर पानी घुस जाने से लोग अपने घर की छत या कही ऊंची जगह सड़क इत्यादि पर शरण ले रहे है।
बुधवार की सुबह निघासन क्षेत्र में कई गांवों को बाढ़ की तबाही से बचाने वाला लुधौरी घाघी नाले का बंधा कट गया। जिससे देखते ही देखते निघासन क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। पहले गाँव मे बाढ़ का पानी घुसा और कुछ देर में ही लोगों के घरों में भी पानी भर गया। गरीब तनके के लोग जो रोजमर्रा की दिहाड़ी पर अपने घर का खाना चलाते थे, ऐसे लोगों के लिए संकट मंडरा रहा है। हालांकि प्रसाशन बाढ़ की चपेट में आये लोगों की हर सम्भव मदद कर रहा है मगर ऐसी कई जगह है जहां लोग भूखे भी सोए।
एसडीएम राजीव निगम व बीडीओ जयेश सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सभी से अपील की है कि अपने घरों से बाहर आकर कही ऊंची जगह शरण ले लें व खाने पीने की किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो इसके लिए उन्होंने अपना नम्बर देते हुए सूचित करने को कहा।
घाघी नाले का बंधा कटने से जहाँ किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है तो वही कुछ लोगों के घर भी गिर गए है।
लुधौरी का घाघी नाला शारदा नदी की मूल धारा से जुड़ा है। लगभग 10 वर्ष पहले जब इस नाले पर बंधा नही बना था तो हल्की बाढ़ से ही कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते थे मगर क्षेत्रीय लोगों की मांग पर तत्कालीन सांसद अजय मिश्र टेनी ने उच्चाधिकारियों से बात कर इस नाले को बनवाया था जिससे बाढ़ का खतरा लगभग समाप्त हो गया था मगर बीते दिनों लगातार बारिश के चलते शारदा नदी की लहरों के आगोश से बुधवार को घाघी नाले का बंधा कट गया। जिससे देखते ही देखते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए तो वही किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचा है।
घाघी नाले के कटने से मदनापुर , लालबोझी, खमरिया, झौआपुरवा, पुरैना, सेमरापुरवा, जगनपुरवा, रानीगंज, दुर्गापुरवा, जुलाहनपुरवा, नंदापुरवा, गोबिंदपुर फार्म, लुधौरी, खडरिया फार्म, लालपुर, झंडी, चन्दनपुरवा, बरोठा, अदलाबाद, कुर्मिनपुरवा, देवीदीनपुरवा, सेमरापुरवा जैसे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV