---Advertisement---

जमीन पैमाइस मामले में पीसीएस अरुण कुमार सिंह के निलंबन पर रोक।

---Advertisement---

लखनऊ। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में एक सेवानिवृति अध्यापक व संघ के पुराने कार्यकर्ता के खेत की पैमाइस काफी समय से अधर में लटकाए रखने के मामले में योगी सरकार ने एक आईएएस सहित तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इस निलंबन कार्यवाही में तत्कालीन लखीमपुर खीरी के सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह को भी सस्पेंड किया गया था। लेकिन अब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अरुण कुमार के निलंबन पर रोक लगाते हुए कहा है की प्रथम दृष्ट्या ऐसा नहीं लगता की पैमाइश के मामले को लंबित करने में याची का कोई दोष है। कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह का समय देते हुए जवाब देने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को रखी गई है।
पूरा प्रकरण तब गरमाया था जब सदर विधायक योगेश वर्मा ने अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंच सदर एसडीएम अश्वनी सिंह से कानूनगो पर 5 हजार घूस लेने की शिकायत की थी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

दस हजार की घूस लेती महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV