लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस द्वारा, मारुति वैन से लगभग दो क्विंटल प्रतिबन्धित गो मांस लेकर जा रहे तीन नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली भी गई है जिसे उपचार हेतु सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया।
शनिवार को जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सिसौरा नासिर नहर रोड से कुछ अज्ञात व्यक्ति एक वैन से प्रतिबंधित गो मांस लेकर जाने वाले है।
यूपी के इस शख्स ने बना डाली लकड़ी की बुलेट बाइक जिसे देखकर लोग हैरान, वीडियो देखकर मिल रही सराहना।
जिसकी सूचना पर थाना पसगवां पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर की बतायी जगह की घेराबन्दी की गई। देर रात थाना क्षेत्रान्तर्गत मछेछा पुल से नहर पटरी के पास एक मारुति वैन व एक प्लेटिना मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति जा रहे थे, जब पुलिस द्वारा वैन व मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो व्यक्तियों द्वारा वैन को घुमाकर भागने का प्रयास किया गया व पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त जीशान के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार हेतु सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा व कारतूस के साथ मारुति वैन से लगभग दो क्विंटल प्रतिबंधित गो मांस एवं घटना मे प्रयुक्त एक प्लेटिना मोटरसाइकिल व एक मारुति वैन को बरामद किया गया है।
दस हजार की घूस लेती महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार।