अजब गजब: अपने देश में अनेकों ऐसी प्रतिभाएं है जिन्हे एक मंच की आवश्यकता है जिसके माध्यम से वो अपने हुनर को उजागर कर सके। हम सभी आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से देखते है की लोग अपने हुनर के माध्यम से ऐसी गजब की चीजें बनाते है जो किसी अजूबे से कम नही होती।
इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा जिसे देख कर लोग हैरान है। जी हां एक युवक ने लकड़ी की रॉयल एनफील्ड बना डाली जिसे खासा पसंद किया जा रहा है। जी हां यूपी के जनपद बिजनौर के रहने वाले जुनैद सैफी नाम के युवक ने एक शानदार बुलेट बाइक बनाई है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।
जुनैद ने न केवल बुलेट बल्कि लकड़ी से एक अद्वितीय और सुरक्षा-केंद्रित हेलमेट भी तैयार किया है, जो कि उनकी कारीगरी का दूसरा शानदार नमूना है।