दुधवा नेशनल पार्क के इस दृश्य को देख पर्यटक हुए गदगद, ऐसा दृश्य शायद ही आपने देखा हो, देखें पूरा वीडियो

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में वन्य जीवों का दीदार करने आ रहे सैलानियों को इन दिनों दुधवा पार्क बहुत भा रहा है। यहां आए सैलानियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और उत्साह देखने को मिले भी क्यों न क्योंकि इन दिनों दुधवा नेशनल पार्क में घूमने आए सैलानियों को टाइगर तो दिख ही जाता है साथ जंगली हाथियों का झुंड देखकर सैलानी और भी ज्यादा गदगद हो जाते है। बीते कई दिनों में यहां घूमने आए सैलानियों ने टाइगर के बहुत से वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित किए। इससे यह स्पष्ट होता है की सैलानियों को वनराज के दर्शन हो रहे है और पर्यटक यहां से काफी प्रफुल्लित होकर वापस जाता है।

बुधवार को दुधवा नेशनल पार्क घूमने आए सैलानियों को हाथियों का झुंड दिख गया। यह झुंड गर्मी से राहत पाने के लिए Bankey Taal में मस्ती करता हुआ दिखाई दिया। जिसे देख दर्शकों में काफी उत्साह रहा और किसी ने इस मनमोहक दृश्य का वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। हालाकि इस वीडियो को दुधवा नेशनल पार्क के X अकाउंट पर भी डाला गया है।
दुधवा नेशनल पार्क की तरफ से सैलानियों को एक खुशखबरी भी दी गई है जी हां अब इस बार दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र की मियाद पहली बार बढ़ा दी गई है। अब 15 जून के बजाय 25 जून तक पर्यटन सत्र किए जाने के आदेश दिए गए है। अब दस दिन और सैलानी जाकर दुधवा टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment