शराब के ठेके पर अचानक पहुंचे डीएम ने मांगी व्हिस्की की बोतल तो दुकानदार ने कही ऐसी बात की डीएम ने लगा दिया भारी जुर्माना, देखें वीडियो।

---Advertisement---

देहरादून। शराब बिक्री पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी सवीन बंसल अपनी निजी गाड़ी से ओल्ड राजपुर रोड स्थित शराब के ठेके पर खुद ग्राहक बन कर पहुंचे ताकि सत्यता सामने आ सके।

डीएम ने दुकानदार से व्हिस्की की एक बोतल मांगी जिस की MRP 660 लिखा था मगर दुकानदार द्वारा 680 रुपए मांगे गए। डीएम ने पूछा की 20 रुपए ज्यादा क्यों तो दुकानदार ने कहा 680 से एक भी रुपया कम नही पड़ेगा। हालाकि जब दुकानदार को पता चला की रेट पूछने वाला शख्स कोई आम आदमी नही बल्कि देहरादून के डीएम सवीन बंसल है तो वो घबरा गया। डीएम ने ओवर रेटिंग पर कड़ी नाराजगी जताई और कार्रवाई करते हुए शराब ठेका संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शराब ठेकों की जांच में पाया गया कि प्रति बोतल 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक अधिक वसूल किए जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई है कि ठेकों के सेल्समैन का व्यवहार ग्राहकों के प्रति सही नहीं रहता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment