कुदरत का कहर:- बाढ़ की विभाषिका झेल रहे ग्रामीण सड़क किनारे चूल्हा जलाने को मजबूर।।

---Advertisement---

निघासन, लखीमपुर खीरी। बीते दिनों पहाड़ों पर हुई लगातार बारिश से शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे निघासन क्षेत्र के सैकड़ों गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए व कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया जिससे उनकी फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गयी।

आखिर एसडीएम राजीव निगम ने कौन सा कर दिया ऐसा कार्य की क्षेत्रवासी कर रहे सराहना, देखें वीडियो और जाने पूरा माजरा।।

क्षेत्र के गाँव लुधौरी, रानीगंज, दौलतापुर, झंडी, कुर्मिनपुरवा, बैलहा डीह, तमोलीनपुरवा, मदनापुर, चंदनपुरवा, लालपुर, टापरपुरवा, लोनियनपुरवा, बरोठा, मुड़ाबुजुर्ग जैसे कई गांव बाढ़ से प्रभावित है। ऐसे में आलम यह है की ग्रामीणों के घरों में पानी भर जाने से ग्रामीण अपने घरौंदे को छोड़कर सड़क किनारे रहने को मजबूर है।

चुनाव नामांकन के दौरान दबंग महिला विधायक ने पुलिस के सामने अधिकारी से छीना पर्चा, वीडियो हुआ वायरल।

कई जगह ग्रामीणों ने अपनी घर की छत पर ही तंबू लगाकर इस बाढ़ की विभाषिका से लड़ने को मजबूर है। बात करें यदि शासन प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही मदद की तो बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को सब्जी पूरी का वितरण किया गया है मगर वो महज खाना पूर्ति ही साबित हो रही है। क्योंकि ऐसे कई गांव है जहां शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी मदद मुहैया नहीं कराई गई है।

हाइवे पर पुलिस व पब्लिक की मौजूदगी में अचानक खड़ा हो गया मुर्दा, बाद में पूरा माजरा जान सब हैरान! देखें वीडियो

रानीगंज घाघी नाले का बंधा मजबूत बने तो न आये बाढ़:-

निघासन क्षेत्र का लुधौरी रानीगंज घाघी नाले का बंधा यदि मजबूत बन जाये तो बाढ़ की तबाही से सैकड़ों गाँव बच जाएंगे।
जब बाढ़ की चपेट इस बंधे पर पड़ती है तो मजबूत न होने के कारण बंधा कट जाता है जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गाँव जलमग्न हो जाते है। कई गांव वालों को तो अपना घर छोड़कर सड़क किनारे जा कर रहना पड़ता है।

यूपी में जिले के प्रभारी मंत्रियों को मिली कई अहम जिम्मेदारियां, सीएम योगी ने दिए ये बड़े निर्देश।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment