मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, इस दिन होगी मानसून की इंट्री जमकर होगी बरसात।।

---Advertisement---

मौसम विभाग: यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है और हर इंसान लू व तपीस से बेहद परेशान है। बीते दिनों भीषण गर्मी व लू से तीन दर्जन से भी ज्यादा मौत हो चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग ने लू से बचाव के लिए अलर्ट भी जारी किया है। बारिश न होने के चलते किसानों की भी चिंताएं बढ़ती जा रही है उनकी फसलें सूखने लगी है इसलिए किसानों को भी बारिश का बेशब्री से इंतजार है। यूपी के कुछ जिलों में बीते दिनों हल्की बारिश हुई भी थी मगर उससे कुछ फायदा नहीं निकला बल्कि उमस और बढ़ गई है।

इस दिन होगी मानसून की इंट्री

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया की इस बार मानसून की रफ्तार सामान्य से तेज रहेगी। बात करें यूपी की तो 20 जून से पहले मानसून की इंट्री होगी और जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है। हम सभी जानते है की किसान खरीफ सीजन में फसलों की बुआई के लिए बरसात का इंतजार कर रहे है। ऐसे में अगर सही समय से पहले बरसात हो जाती है तो किसान अगेती बुवाई कर सकेगा व सिंचाई के अतिरिक्त खर्च से भी बच सकेगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment