OnePlus ने लांच किया ऐसा फोन की अन्य मोबाइल कंपनियों की बत्ती गुल, धांसू फिचर्स लाजवाब कैमरा क्वालिटी।

---Advertisement---

वन प्लस नॉर्ड सीई 4(one plus Nord ce 4): इस फोन में 6.7 इंच का पूरी तरह एचडी+एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सेल का है। रिफ्रेश रेट 120हर्ज का मिलता है। इसमें 210 हर्ज की टच सैंपलिंग दर मिलेगी, जो टच स्क्रीन के अनुभव को सहज और शानदार बनाती है। इसमें 2160 हर्ज पीडब्लूएम डिमिंग, एचडीआर 10+कलर सर्टिफिकेशन और 10 बिट्स कलर डेप्थ मिलती है। इसका सीधा अर्थ है कि फोन में रंग बेहद जीवंत दिखते हैं। मध्य रेंज का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन एसओसी से पावर्ड है और ग्राफिक संबंधी कामकाज जैसे गेमिंग आदि के लिए एंड्रेनो 720 जीपीयू से लैस है। कैमरे की बात करें, तो नॉर्ड सीई 4 5जी में पीछे की ओर डुअल कैमरा सेंसर मिलते हैं, जिसमें 50 एमपी सोनी एलवाईटी 600 प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजर के साथ दिया गया है। इसमें 8 मेगा पिक्सेल का सलोनी आईएमएक्स355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का सामने की ओर का कैमरा मिलेगा।

कीमत: 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment