नथिंग के इस फोन का मार्केट में जलवा कायम, कम दाम में शानदार फीचर्स व धांसू लुक।

---Advertisement---

Nothing best mobile: वैसे तो यह फोन महंगा है, लेकिन इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट नथिंग फोन (2A) 25000 रुपये की कीमत के अंदर आ जाएगा। इसमें 1080×2412 (एफएचडी प्लस) रेजॉल्यूशन का एमोलेड पैनल मिलता है, साथ ही 30-120 हर्ज रेट, 240 हर्ज टच सैंपलिंग रेट और 10 बिट की कलर डेप्थ मिलती है। इसकी ब्राइटनेस 1300 निट्स तक पहुंच सकती है और 700 निट्स की परंपरागत ब्राइटनेस भी देता है, वहीं सूरज की रोशनी में यह 1100 निट्स तक हो जाती है। यानी फोन में रंग बेहद जीवंत दिखते हैं और एनिमेशंस और स्क्रोलिंग का अनुभव भी शानदार रहता है और टच पर फोन की प्रतिक्रिया जल्दी मिलती है। ऐसे में गेमिंग का अनुभव अच्छा रहता है। इसमें 50 एमपी+50 एमपी कैमरा सेटअप है। सामने की ओर के कैमरा में 32 मेगा पिक्सेल सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल आदि के लिए है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट है, जो खास इस फोन के लिए कस्टम किया गया है। कीमत : 23999 रु. (8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज )

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment