नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ ली है। हालाकि इस बार यूपी में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नही रहा है जिसको लेकर हाई कमान में समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जोरों से मंथन कर रही है। ये पद जिम्मेदारी से भरा हुआ है इसलिए इसमें योग्य राजनीतिज्ञ की जरूरत है। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है।
इन नामों की चर्चा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर ऐसे तो कई नामों की चर्चा चल रही है मगर उन नामों में सबसे पहला नाम आता है बीजेपी के महासचिव सुनील बंसल का जिन्होंने यूपी में प्रभारी के तौर पर बीजेपी को अच्छा परिणाम दिया था उन दिनों ये अपने कार्यों के दम पर काफी सुर्खियों में भी बने रहते थे। इसके अलावा विनोद तावड़े, अनुराग ठाकुर, ओम माथुर, के लक्ष्मण, बीएल संतोष का भी नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की लाइन में है।