---Advertisement---

इस चिड़िया के डांस को देख लोग हैरान आखिर इतना अच्छा डांस पक्षी भी करते है, देखें वायरल वीडियो।।

---Advertisement---

वायरल वीडियो: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है पता नहीं कब कौन वायरल होकर फैमस हो जाए। हम कई ऐसे लोगों को जानते है जो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होकर आज सेलिब्रेटी है। फिर चाहे हो वो रानू मंडल हो या फिर देहाती ठाठ में रहने वाली शिवानी कुमारी जो इन दिनों big boss का हिस्सा भी है। इन सभी को सोशल मीडिया ने ही फेमस करके स्टार बनाया है।

सोशल मीडिया पर यदि कोई वीडियो वायरल हो गया तो समझो चार चांद लग गए। हम में से बहुत से लोगों ने कई डांस वीडियो देखे होंगे फिर चाहे वो हम इंसानों का डांस हो या फिर जानवरों का मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमे एक चिड़िया डांस करते हुए नजर आ रही है। किसी इसका वीडियो बनाकर उसमें गाना जोड़ दिया। जिसे देख कर लगता है की चिड़िया इसी गाने पर डांस कर रही है। इस वीडियो को @desirangmeresang नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। जिसमे दर्शकों ने जमकर प्यार दिया है और चिड़िया के डांस की खूब तारीफ की है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV