---Advertisement---

इस गन्ना किस्म को आपने लगाया तो मिलेगा दोहरा फायदा, योगी सरकार ने सम्पूर्ण प्रदेश में इस गन्ना किस्म को दी स्वीकृति।

---Advertisement---

लखनऊ। प्रदेश के गन्ना कृषकों एवम् चीनी उद्योग के हितार्थ उच्च गुणवत्तायुक्त अधिक रोगरोधी नवविकसित गन्ना किस्मों की स्वीकृति पर विचार तथा गन्ना विकास विभाग यूपी सरकार के गन्ना बीज बदलाव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के गन्ना कृषकों हेतु नवविकसित गन्ना किस्मों के अभिजनक बीज गन्ना की उपलब्धता को बढ़ाये जाने पर विचार हेतु आयुक्त गन्ना एवम् चीनी, उ.प्र. की अध्यक्षता में “बीज गन्ना एवम् गन्ना किस्म स्वीकृति उपसमिति” की बैठक की गई थी।

बैठक में उ.प्र. गन्ना शोध परिषद द्वारा नवविकसित गन्ना किस्म को.शा. 18231 के शोध / परीक्षण आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण किया गया। गन्ना किस्म को.शा. 18231 की उपज 90.16 टन/हे. पायी गयी जो प्रमाप की तुलना में 11.36 व 27.92 प्रतिशत अधिक है। गन्ना किस्म को.शा. 18231 में रस में शर्करा प्रतिशत व पोल प्रतिशत इन केन भी प्रमाप की तुलना में अधिक पाया गया। सी.सी.एस. टन/हे. की दृष्टि से को.शा. 18231 (11.89) प्रमाप को. 0238 की तुलना में 13.84 प्रतिशत अधिक पायी गयी। आंकडों के विस्तृत तुलनात्मक अध्ययन उपरांत उपसमिति द्वारा सर्वसम्मति से गन्ना किस्म को.शा. 18231 (शीघ्र) को सम्पूर्ण प्रदेश हेतु स्वीकृत किया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV