---Advertisement---

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट जारी।

---Advertisement---

मौसम विभाग। इस बार अभी ठंड ने प्रकोप दिखाना शुरू नही किया है। दिसंबर माह से सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होती है तो वहीं दिन में सूर्य की तपिश से लोगों को ठंड से कभी आराम मिलता है। बात करें बीते वर्ष की तो बीते वर्ष में नवंबर से ही भीषण ठंड शुरू हो गई थी।

उसके मुकाबले इस बार दिसंबर माह शुरू हो चुका है मगर ठंड हल्की ही है तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है की अगले लगभग एक सप्ताह में यूपी के कई जिलों में बरसात हो सकती है जिसके चलते तापमान काफी घटेगा और करारी ठंड पड़ने के संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाली 11 दिसंबर के बाद ठंड अधिक पड़ेगी और आने वाले एक सप्ताह में यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर सहित 30 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है की बारिश के बाद ठंड काफी ज्यादा पड़ेगी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV