क्रिकेट जगत के इस महान भारतीय बल्लेबाज ने लिया संयास कही ये बात, देखें वीडियो।

---Advertisement---

खेल जगत: भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। शिखर धवन के संयास के बाद उनके प्रेमियों में मायूसी छा गई है। शिखर ने 13 साल के क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन कर कई बार भारत को जीत दर्ज करवाई। बात करें शिखर धवन के क्रिकेट प्रदर्शन की तो इन्होने 269 मैच खेले जिसमे 24 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े। जिसमे 17 शतक वनडे में तो सात शतक टेस्ट में जड़े। 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाने वाले आठ बल्लेबाजों में से एक है।

धवन क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेले, लेकिन उनके वनडे आंकड़े अन्य दो फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड से कहीं अधिक हैं, भले ही यह टेस्ट में था जब उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक बनाकर पहली बार धमाका किया था, जो किसी टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था।
शिखर धवन ने 34 टेस्ट खेले जिसमे 40.61 एवरेज से 2315 रन बनाए जिसमे 7 शतक व 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं 167 वनडे खेले जिसमे 44.11 एवरेज से 6793 रन बनाए जिसमे 17 शतक व 39 अर्धशतक शामिल है। बात करें टी 20 की तो इन्होंने 68 टी20 मैच खेले जिसमे 27.92 एवरेज से 1759 रन बनाए जिसमे 11 अर्धशतक शामिल है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment