Mini cooler: इन दिनों भीषण गर्मी का मौसम लोगों को सताने लगा है। ऐसी स्थिति में लोग हमेशा पसीना पूछते हुए नजर आते है। घर के हर सदस्य को ac व cooler नही दिलाया जा सकता। क्योंकि इन्हें खरीदने के लिए आपके पास अच्छी आमदनी होनी चाहिए। हमने देखा होगा की मार्केट में गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण आए है मगर ये उपकरण हमारी जेब खर्च से कहीं ज्यादा है। इसलिए हम उन उपकरणों को खरीद नही पाते। मगर इन दिनों मार्केट में एक ऐसा उपकरण आया है जो गर्मी से तो राहत देगा ही साथ ही आपकी जेब खर्च से बहुत कम मूल्य में मार्केट ने उपलब्ध है। यह एक मिनी कूलर है जिसे आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है और इस भीषण गर्मी में आपको बेहद फायदेमंद साबित होगा। इस मिनी कूलर में पीछे पानी डालने के लिए एक छोटा टैंक है जिसने पानी के साथ बर्फ भी डाल सकते है ताकि आपको एक दम चिल्ड हवा मिल सके। इस मिनी कूलर की मार्केट में कीमत मात्र रु० 999 है। इसे आप ऑनलाइन फिलिपकार्ट या एमेजॉन पर भी आसानी से खरीद सकते है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप इस उपकरण को खरीद सकते है।
मात्र रु० 999 में इस भीषण गर्मी में आपको राहत देने आ गया मिनी कूलर AC, यहां से खरीदें।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on:
क्या यह तुम को ठंडा रखता है