आईपीएल 2024: आज का मैच LSG बनाम SRH के बीच खेला गया। टॉस जीतकर LSG ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। LSG की शुरुआत बिलकुल भी ठीक नहीं रही 66 रन पर चार विकेट खो दिए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आते आयुष्य बधोनी व एन पूरन ने पारी को संभाला और 20 ओवर में चार विकेट खोकर LSG ने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम SRH के ओपनर बल्लेबाज ए शर्मा व टी हेड ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10 ओवरों के अंदर ही मैच अपने नाम कर लिया। टी हेड ने मात्र 30 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन नाबाद बनाए वहीं ए शर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन नाबाद बनाए। इस तरह SRH ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया वहीं SRH के मैच जीतने से MI टीम अब बाहर हो गई है।
LSG का बैटिंग लाइन
- KL RAHUL:- 33 गेंद 29 रन
- DE KOCK:- 5 गेंद 2 रन
- M STOINIS:- 5 गेंद 3 रन
- K PANDAYA:- 21 गेंद 24 रन
- N POORAN:- 26 गेंद 48 रन
- A BADONI:- 30 गेंद 55 रन
SRH की बॉलिंग लाइन
- B KUMAR:- 4 ओवर 12 रन 2 विकेट
- P CUMMINS:- 4 ओवर 47 रन 1 विकेट
- S AHMED:- 2 ओवर 9 रन
- V VIYASKANTH:- 4 ओवर 27 रन
- J UNADKAT:- 2 ओवर 19 रन
- NATARAJAN:- 4 ओवर 50 रन