लखनऊ: इन दिनों लोकसभा चुनाव का दौर है और हर पार्टी के नेता अपनी जोर आजमाइश में जुटे है ताकि चुनाव जीता जा सके। इस बार चुनाव में कोई कुछ कह नहीं सकता की जनता किसकी तरफ रुख करती है इसलिए सभी लोग अपनी अपनी गणित लगाते हुए कोई सपा प्रत्याशी को जीता बता रहा है कोई भाजपा प्रत्याशी को और कोई कांग्रेस प्रत्याशी को जीता बता रहा है।
ताजा मामला सामने आया है की प्रत्याशी की जीत के लिए दो लाख का सट्टा तक लग दिया गया।
मामला बदायूं की लोकसभा सीट का है। जहां अधिवक्ताओं का अनुबंध सोशल मीडिया पर वायरल है।
भाजपा बनाम सपा प्रत्याशी के बीच जीत को लेकर दो लाख का अनुबंध।
यदि इस शर्त में जो भी जीतता है तो हारे हुए व्यक्ति को जीते हुए व्यक्ति को रुपए देने पड़ेंगे। वायरल स्टाम्प में चुनाव में धांधली पर अनुबंध समाप्त की बात भी लिखी है।
भाजपा और सपा प्रत्याशी की जीत पर लगाया दो लाख का सट्टा, स्टाम्प हुआ वायरल।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on:
Lakhimpur khiri se Munish Verma
Gram chhajiya Post gopalapur Jila Lakhimpur khiri
Bharat National News