---Advertisement---

गंगा नदी में स्नान करने गए पांच बच्चे नदी में डूबे, राहगीरों ने एक को बचाया तो चार की डूबने से मौत।

---Advertisement---

उन्नाव: गंगा नहाने गए पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिसमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वहीं बता दे की जनपद बहराइच के पुरवा थाना क्षेत्र के कैसरगंज के रहने वाले, वर्तनाम में जिले के नई बिल्डिंग 16 बीघा थाना गंगा घाट निवासी जैनब बानो (5), नाजिया (10), राजा बाबू (7) पुत्रगण सलमान, मुनाजिर (10) और रियाज (8) शनिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे सभी एक साथ जाजमऊ के चंदन घाट में गंगा नहाने गए थे, इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए। जिससे राजा बाबू, नाजिया बानो, मुनाजिर और रियाज डूब गए। वहीं जैनब बानो को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। वहीं अन्य चार बच्चों को भी नदी से निकाला गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चारों बच्चों को जाजमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां, डॉक्टरों ने कानपुर के काशीराम अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर मोहल्ले में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात परिजनो से कही तो परिजनों ने इनकार कर दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV