---Advertisement---

सिल्वर मेडल हासिल कर अपने पिता की तरह बेटे ने भी बढ़ाया जिले का मान।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। अपने निशाने से लखीमपुर खीरी जनपद का नाम रोशन करने वाले नेशनल शूटर स्वर्ण पदक विजेता इंजी० जीएस सिंह के पुत्र विकास सिंह तोमर ने भी अपने पिता की तरह निशानेबाजी में जनपद लखीमपुर खीरी मान बढ़ाया है।
अभी हाल ही में राजस्थान के जयपुर में इंडिया ओपन शॉट गन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे विकास सिंह तोमर ने 12 बोर क्लेपिजन डबल ट्रैप निशानेबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लखीमपुर खीरी जनपद का मान बढ़ाया है। इससे पूर्व में भी विकास तोमर ने 2012 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। ये दो बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तरप्रदेश की टीम से हिस्सा ले चुके है।
विकास सिंह तोमर ने बताया की अपने पिता नेशनल शूटर स्वर्ण पदक विजेता इंजी० जीएस सिंह को देखते हुए निशानेबाजी में रुचि आई।

जिसके बाद इन्होंने अपने पिता जी से ही ट्रेनिंग लेनी शुरू की और उन्हें ही अपना निशानेबाजी का कोच मानते है। अभी दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में होने वाली 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी विकास तोमर प्रतिभाग करेंगे। विकास तोमर के पिता जी.एस सिंह उत्तरप्रदेश राज्य रायफल समूह के महासचिव भी है।
विकास की इस सफलता से जनपद का नाम रोशन हुआ है और इनके परिवारीजनों के साथ इष्ट मित्रों द्वारा बधाई दी जा रही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV