Big Boss season 18: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और हर इंसान इंटरनेट पर वायरल होना चाहता है। इसी सोशल मीडिया ने न जाने कितनो को वायरल कर सेलिब्रिटी बना दिया है। उन्ही में एक है डॉली चायवाला ये नाम अपने सुना जरूर होगा क्योंकि ये हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते है। इनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है की इनकी दुकान पर बिलगेटस स्वयं चाय पीने आए थे।
जिसके बाद मानो तो इनकी सफलता में चार चांद लग गए हो और ये रातों रात स्टार हो गए। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम ” डॉली की टपरी नागपुर” है। जिसमे 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
बिग बॉस सीजन 18 में पहुंचे डॉली चायवाला
डॉली चाय वाला की लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस सीजन 18 में इन्हे विशेष मेहमान के रूप में बुलाया गया था।
जहां पहुंच कर डॉली चाय वाला ने बिग बी यानी सलमान खान से मुलाकात की और बिग बॉस सेट पर ही अपने अंदाज में चाय बनाकर वहां मौजूद लोगों को पिलाया। जिसका वीडियो डॉली चायवाला ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।