---Advertisement---

दुधवा नेशनल पार्क शुभारंभ के पहले ही दिन किशनपुर में दिखा बाघ, सैलानी हुए गदगद।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क का शीतकालीन सत्र बुधवार को शुरू हो गया है। जिसको लेकर सैलानियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। बुधवार को शीत कालीन सत्र शुरू होने पर बाघ का दीदार करने पहुंचे सैलानियों को दुधवा में तो बाघ के दीदार नहीं हुए मगर किशनपुर में पहुंचे सैलानियों को पहले ही दिन बाघ के दीदार हो गए। जिससे किशनपुर सैलानियों में खुशी देखी गई तो वहीं घूमने आए एक सैलानी ने वनराज की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
बताते चलें की पहले दुधवा नेशनल पार्क का शुभारंभ 15 नवम्बर को होता था मगर इस बार पार्क प्रशासन ने तैयारियां तेज कर सैलानियों के लिए 6 नवंबर से पार्क का शुभारंभ कर दिया है। इस बार पार्क प्रशासन ने टिकट को भी नही बढ़ाया बल्कि सुविधाएं और बढ़ा दी है मगर सुविधाओं के साथ गंदगी करने वाली चीजों जैसे प्लास्टिक इत्यादि पर जंगल में प्रतिबंध लगा दिया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV