अंबेडकर नगर। उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में गन्ने के खेत में युवक संदीप (27) की नग्न अवस्था में मिली लाश के मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में मृतक संदीप की दो प्रेमिकाओ को हत्या की धाराओं में अरेस्ट किया है। मृतक संदीप की दोनों प्रेमिकाएं घटना के समय खेत में ही थी। पहले दोनो प्रेमिकाओं ने संदीप के साथ यौन संबंध बनाए थे। जिसके बाद दोनो प्रेमिकाओं ने मिलकर चाइनीज़ टार्च संदीप के सिर पर मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया था। लाश को बिना कपड़ो के ही छोड़कर फरार हो गई थी। अब दोनों युवतियाँ अरेस्ट है। जिन्होंने ब्लेकमैलिंग से आहत होकर इस घटना को अंजाम देना बताया है।
इस वजह के चलते दोनों प्रेमिकाओं ने प्रेमी के सिर पर टार्च मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस भी हैरान।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: