---Advertisement---

मोदी सरकार के इस मंत्री का अनोखा योग देख लोगों की छूटी हंसी, वायरल हुआ योग करते हुए वीडियो।।

---Advertisement---

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024: 21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, इस दिन राष्ट्र के सभी लोग योग कर यह संदेश देते है की विश्व में फैले रोगों का निराकरण योग के माध्यम से संभव है। शायद तभी कहा गया है की “करो योग, रहो निरोग”!!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समस्त मंत्रियों व अधिकारियों ने भी योग दिवस के अवसर पर योग किया। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो योग दिवस के अवसर पर योग कर रहे है मगर उनका योग करने का अंदाज अलग ही है।

वायरल वीडियो को देख लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने वीडियो को देख लिख की आज हम करेंगे योगा, आज हम करेंगे योगा…क्योंकि क्या पता कल क्या होगा” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अठावले जी आपको योगा करने की क्या जरुरत, बस बोलिए…गो फैट गो। इस तरह की कमेंट पढ़ कहीं लोगों की हंसी छूट रही है तो वहीं मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले का योग करते हुए वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है।

रील्स बनाने की धुन में युवा बच्चे अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे खतरनाक स्टंट, देखें वायरल वीडियो।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV