---Advertisement---

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

---Advertisement---

रिपोर्ट:-शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: थाना भीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भीरा नहर पटरी फोरेस्ट कोठी के पास जंगल किनारे कस्बा भीरा से दो नफर अभियुक्तों असलम व सुशील कुमार को भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भीरा पर मु0अ0सं0 179/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत नेपाल राष्ट्र के अधिकारीगणों की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन।

बरामदगी का विवरण

  • 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 315 बोर पुराना, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर।
  • 02 तमंचे 12 बोर, 01 तमंचा 12 बोर पुराना, 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 मिस कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर
  • 04 तमंचा अद्धनिर्मित 315 बोर, 04 नाल 315 बोर
  • 06 तमंचा अद्धनिर्मित 12 बोर, 04 नाल 12 बोर

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण:-

01 ड्रिल मशील छोटी पुरानी इस्तेमाली, 01 वर्मा लकड़ी में छेद करने के लिए पुराना इस्तेमाली, 01 हथौड़ा, 03 छैनी, 01 फर्मा, 01 आरी, 02 सिन्डासी, 04 लोहा आरी ब्लेड, 01 रेती, 01 एयर कम्प्रेशन मशीन, 07 ट्रिगर छोटे बड़े, 05 स्प्रिंग छोटी बड़ी, 02 रेगमाल, 01 प्लास्टिक की पन्नी मे रखा 2 किलो कोयला आदि।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV