---Advertisement---

हाइवे पर पुलिस व पब्लिक की मौजूदगी में अचानक खड़ा हो गया मुर्दा, बाद में पूरा माजरा जान सब हैरान! देखें वीडियो

---Advertisement---

कासगंज। इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और हर इंसान इंटरनेट पर वायरल होना चाहता है। वायरल होने के लिए न जाने लोग क्या से क्या कर जाते है। आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जो लोगों के टेलेंट को उजागर करते है मगर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हतप्रद है। लोगों के जहन से ये बात निकाली नही जा रही है की कोई खुद को वायरल होने के लिए ये सब भी कर कर सकता है।

दरअसल मामला यूपी के जनपद कासगंज का है जहां राज कोल्ड स्टोर तिराहे पर एक युवक ने खुद को इंटरनेट पर वायरल करने के लिए पुलिस के मार्ग स्टॉपर लगाकर यातायात पुलिस की मौजूदगी में कफन ओढ़ कर मरने की नौटंकी करते हुए लेट गया। युवक काफी देर तक वहां लेटा रहा और धीरे धीरे वहां पर लोगों का जमावड़ा लगता गया। यहां तक वहां पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक लोग समझ ही नहीं पाए की आखिर ये सब चल क्या रहा है फिर अचानक मरने की नौटंकी करने वाला व्यक्ति उठ कर बैठ गया। जिसे देख लोग अचंभित हो गए। बाद में पता चला की युवक सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए मरने की नौटंकी कर रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “हाइवे पर पुलिस व पब्लिक की मौजूदगी में अचानक खड़ा हो गया मुर्दा, बाद में पूरा माजरा जान सब हैरान! देखें वीडियो”

Leave a comment

Live TV