रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): वो कहते है कि हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी थी मेहनतकश विद्यार्थियों की कहानी। जिन्होंने अपार मेहनत व लगन के बल पर वो मुकाम हासिल किया, जिसका वो बचपन से इंतजार कर रहे थे। आज हम आपको बताते है दो ऐसे स्टूडेंटों की कहानी जिन्होंने संघर्षों के बीच मेहनत करके केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में उनका चयन हुआ।
यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन अंतर्गत आने वाले गांव झंडी निवासी फिरोज अहमद उर्फ बबलू डॉक्टर का बेटा साकेब अहमद ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर परिवार के साथ साथ गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साकेब का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) में हुआ है। साकेब ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई निघासन के जिला पंचायत इंटर कॉलेज से की तो वहीं स्नातक की पढ़ाई तराई किसान महाविद्यालय लालपुर से पूरी की है। साकेब के पिता ने कड़ी मेहनत के बीच अपने बेटे को पढ़ाया और उनके बेटे ने भी उनकी मेहनत का फल दिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में साकेब के चयन के बाद घर में खुशी का माहौल है तो वहीं क्षेत्रवासियों व इष्टमित्रों द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है।
दूसरी और झंडी चौराहे पर रहने वाले नंदकुमार निषाद की पुत्री सौम्या का भी चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हुआ है। दोनों विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतिभा टाइम्स परिवार दोनों विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
कड़ी मेहनत व लगन के बल पर इन विद्यार्थियों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, मिल रही बधाई।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: