लखनऊ: सपा और आप की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की बीजेपी देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है इसलिए 400 पार सीट चाहिए।
केजरीवाल ने कहा, हम यहां इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं। अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो सीएम योगी का पत्ता कट जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ में हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की पीएम मोदी अब अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। यदि बीजेपी इस बार सत्ता के आती है तो मोदी नहीं शाह पीएम बनेंगे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी का भी पत्ता कट जायेगा और यूपी का मुख्यमंत्री किसी और को बनाया जायेगा। उन्होंने कहा, हम यहां इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं। संविधान में संशोधन का दौर जारी रहेगा। ये लोग संविधान बदल देंगे। बीजेपी के 400 पार दावे वाले बयान पर केजरीवाल ने कहा, ये लोग देश में आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। इसलिए 400 से अधिक सीट हासिल करना चाहते हैं।
यदि बीजेपी दुबारा सत्ता में आती है तो पीएम मोदी नही अमित शाह बनेंगे, योगी की भी कुर्सी खतरे में रहेगी:- अरविंद केजरीवाल
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: