---Advertisement---

पटाखे से लगी आग में लगभग आधा दर्जन लोगों की झोपड़ी जलकर राख।।

---Advertisement---

निघासन खीरी: थाना निघासन अंतर्गत ग्राम मदनापुर में आग लगने से लगभग आधा दर्जन लोगों की झोपड़ी जलकर हुई राख।
सोमवार की शाम मदनापुर ग्राम निवासी बुद्ध के घर मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था जिसके चलते खुशी में पटाखे चलाए जा रहे थे। पटाखे की चिंगारी से निकली आग ने पड़ोस में रहने वाले जगदीश की झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी की बुद्ध, दयाराम, रामविलास, श्रवण, भगवती आदि के घरों में भी आग फैल गई और देखते ही देखते झोपड़ियों में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिससे फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया।
इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा ने बताया की कोई पशु या जनहानि नही हुई है, कानून व्यवस्था सामान्य है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV