रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने निघासन विधानसभा के गांव सोहरिया, सिरसी, बिनौरा, मोहबतिया बेहड़, बिनौरा, त्रिकौलिया, बरोठा, मिर्जागंज, झंडी अदलाबाद आदि गांवों में जनसमपर्क सभा कर वोट मांगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विपक्ष दिख ही नहीं रहा इस बार लगता है कि एकतरफा चुनाव है। दस वर्षों में काफी परिवर्तन हुआ है। जरूरतमंद व्यक्तियों को फ्री में राशन मिल रहा है और मिलता रहेगा। दस वर्ष पहले बिजली आती नहीं थी अब बिजली जाती ही नहीं है। दस साल पहले लोग कोटेदारों के चक्कर लगा रहे थे आज कोटेदार खुद फोन कर राशन देने के लिए बुलाते हैं, गैस सिलेंडर के लिए लोग पूरा दिन लाइन लगते थे, आज घर घर सिलेंडर पहुंच रहे हैं। सभी को किसान सम्मान निधि मिल रही हैं। केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी ग्रामीणों को मिल रहा है किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं हो रहा है।
अपने निशाने से खीरी जिले का नाम रोशन करने वाले नेशनल शूटर स्वर्ण पदक विजेता ई० जीएस सिंह भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के समर्थन में वोट डालने की अपील करते हुए कहा की अपने कार्यकाल में टेनी ने ऐसी विकास की गंगा बहाई जो किसी ने नहीं बहाई।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, केडी वर्मा, रत्तीराम लोधी, के के तिवारी, कृष्णानंद अवस्थी, राधेश्याम मिश्रा, कौशल किशोर शुक्ल, उत्तम तिवारी, पूर्व प्रधान रमाकांत गौतम, सरोज तिवारी आदि काफी लोग मौजूद रहे।
केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री ने दर्जनों गांवों में जन-संपर्क कर मांगे वोट।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: