---Advertisement---

लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा प्रत्याशी की हुई मौत से दौड़ी शोक की लहर।।

---Advertisement---

मुरादाबाद: भाजपा के उम्मीदवार सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। शुक्रवार को ही उनकी लोकसभा सीट पर मतदान हुए थे। वो खुद भी वोट डालने भी पहुंचे थे। अचानक आई इस खबर से न केवल पार्टी बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती तौर पर उनकी मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है।
सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे। वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके थे। 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था। उनके बेटे शुशांत सिंह बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। डीएम ने बताया की यदि बीजेपी को विजय मिलती है तो उपचुनाव होगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV